धर्मेंद्र महापात्रा [Edited By : शशिकांत साहू]
जगदलपुर में दो युवाओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है, जबकि एक कि हालात गंभीर बनी हुई है | जिसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है | यह हादसा गीदम रोड के पास पंडरीपानी टर्निंग के पहले हुई है |
जानकारी के अनुसार हुंडई की क्रेटा कार से तीन युवक बल्ले बल्ले इवेंट संचालक प्रदीप खत्री,अचला प्रोपर्टी के आयुष जयसवाल और वाश फैक्ट्री के संचालक तुषार रात करीब 11:30 बजे गीदम रोड से शहर की ओर आ रहे थे तभी टाटा शो रूम के पास उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई | दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी का इंजन ही अलग हो गया और तीनों युवकों बुरी तरह से फंस गये-मौके पर पहुँची परपा पुलिस ने बड़ी मुशिकल से तीनों युवकों को बाहर निकाला तब तक प्रदीप खत्री और आयुष जायसवाल की मौत हो चुकी थी | एक अन्य युवक को तुषार गंभीर हालत में मेडिकल कालेज भेजा गया | बताया जा रहा है कि तुषार को रायपुर रेफर किया गया है | घटना से शहर में मातम का माहौल है |
प्रदीप खत्री युवा व्यवसायी है | बल्ले बल्ले इवेंट नाम से उनकी टेंट व्यवसाय है | छोटी सी उम्र में सफल व्यवसायी बनने में उनका नाम शामिल है | फिलहाल दोनों युवकों के शव मेडिलक कालेज डिमरापाल में है उनके परिजन मित्र अस्पताल में है | हादसे का कारण पता लगाने पुलिस जुटी हुई है |