कार्य में लापरवाही बरतना टीआई को पड़ा महंगा ,एसएसपी आरिफ शेख ने किया लाइन अटैच |

0
10

रायपुर | एसएसपी आरिफ शेख ने थाने में लापरवाही और अनुशासन हीनता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर गोलबाजार टीआई संजय पुंढीर को लाइन अटैच कर दिया गया है |  क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई नहीं करने को आरिफ शेख ने बेहद गंभीरता से लिया है ।   उनकी जगह अब आरएन मिश्रा को प्रभारी सौंपा गया है ।

 दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार क्षेत्र में जुआ, सट्टा और अवैध कामों की शिकायत मिल रही थी, स्थानीय लोगों ने भी कई दफा शिकायत की, लेकिन पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं होते देख । एसएसपी ने ये बड़ा एक्शन लिया है । सूत्रों के मुताबिक अधिकारियो को जानकारी नही देना, बगैर बताये मनमर्जी तरीके से FIR  दर्ज करना, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं करना, ये सब शिकायतें उनके खिलाफ मिल रही थी |  जिसके बाद संजय पुंढीर को लाइन अटैच किया गया है |