रायपुर / जिला बल में पदस्थ कांस्टेबल द्वारा गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है | घटना सोमवार शाम साढ़े छह सात बजे की बताई जा रही है | घायल कांस्टेबल को गंभीर हालत में आंबेडकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक आरक्षक उग्रसेन द्विवेदी शराब का आदि था | इसे लेकर उसकी पत्नी और उसके बीच अक्सर वाद विवाद होते रहता था | बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन भी दोपहर में दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ | इसके चलते आरक्षक की पत्नी अपने तीनों बच्चों को साथ लेकर मायके रीवा (मप्र) चली गई थी। इसी बात को लेकर सिपाही तनावग्रस्त था। फ़िलहाल पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
सिविल लाइन सीएसपी अभिषेक माहेश्वरी के मुताबिक कांस्टेबल द्विवेदी की ड्यूटी पुजारी पार्क के पास स्थित एक्सीस बैंक में लगी थी। सोमवार शाम को उग्रसेन सर्विस इंसास रायफल के साथ घर जाने के लिए बैंक से निकला और शाम साढ़े छह बजे राजभवन के पीछे शामियाना पैलेस के सामने पहुंचते ही बीच रोड पर रायफल से खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और सिविल लाइन थाना स्टाफ दौड़कर मौके पर पहुंचे, और घायल कांस्टेबल उग्रसेन को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया |