Site icon News Today Chhattisgarh

कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र , घोषणा पत्र जनआवाज नाम दिया है |

कांग्रेस पार्टी ने 2019 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस मेनिफेस्टो को जनआवाज नाम दिया गया है |  मेनिफेस्टो की टैगलाइन “हम निभाएंगे ” दी गई है | कांग्रेस ने सत्ता में वापसी के लिए घोषणा पत्र जारी करने से ही पहले कई महत्वपूर्ण वादों की झड़ी लगा दी थी |  कांग्रेस अपने घोषणा पत्र में देश के सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है |  जिसमें गरीबों के लिए न्याय योजना, बेरोजगार युवकों के लिए सरकारी नौकरी का बड़ा वादा किया है |   घोषणापत्र जारी करने के बाद राहुल गांधी ने कहा कि हम चाहते थे कि इसमें जनता की आवाज हो इसलिए मैंने कमेटी से कहा था कि आम लोगों से बात करना जरूरी है |  मेरा कहना साफ था कि इसमें कोई झूठ नहीं होना चाहिए, क्योंकि हम प्रधानमंत्री की तरह झूठ नहीं बोलते हैं | 

राहुल गांधी ने कहा कि इसमें सिर्फ पांच बातों पर फोकस है, क्योंकि कांग्रेस का लोगो ही पंजा है |  सबसे पहले बात न्याय की आय, जिसके जरिए हम सभी के खातों में पैसा डालेंगे, “गरीबी पर वार, 72 हजार” ये पैसे हर साल दिए जाएंगे |  एक साल में 72 हजार और 5 साल में 3 लाख 60 हजार |  इससे किसानों और गरीबों की जेब में सीधा पैसा जाएगा |  इससे सीधे तौर पर अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा |

 है राहुल गांधी ने कहा कि देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है | उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार खोलने के लिए किसी की परमिशन की जरूरत नहीं |  शुरुआती तीन साल के लिए आपको किसी की मदद नहीं चाहिए, आप सीधा अपना रोजगार खोलिए |  22 लाख पदों को 2020 तक कांग्रेस पार्टी भर देगी |  तीन साल के लिए हिंदुस्तान के युवाओं को कोई बिजनेस खोलने के लिए कोई जरूरत नहीं |  राहुल गांधी ने ऐलान किया कि हम किसानों के लिए अलग से बजट लाएंगे |  जैसे रेल के लिए अलग बजट होता था, वैसे ही किसानों के लिए भी अलग से बजट होगा ताकि उन्हें पता चल सके कि उनके लिए कितना खर्च हो रहा है  |  राहुल गांधी ने कहा कि अगर किसान कर्ज ना चुका पाता है तो वह आपराधिक मुकदमा नहीं बल्कि सिविल मुकदमा के तहत आएगा | शिक्षा के लिए राहुल ने कहा कि हम 6 फीसदी से अधिक शिक्षा पर खर्च करेंगे | उन्होंने कहा कि हम प्राइवेट इंशोरेंस भरोसा नहीं करते हैं, गरीब व्यक्ति को भी हाई क्वालिटी अस्पताल का एक्सेस हो |  बीजेपी की सरकार ने देश को बांटने का काम किया, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की घटनाएं बढ़ रही हैं. देश की राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंरिक सुरक्षा पर कांग्रेस का पूरा फोकस होगा | राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में मेन मुद्दा किसानों का है, रोजगार का है |  इसमें जीएसटी, न्याय योजना भी काफी अहम हो जाएगी. प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं सिर्फ अपनी बात करता हूं, ये देश के ऊपर है कि वो क्या सोचते हैं | 

Exit mobile version