शुक्रवार को जशपुर में कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन कर पांच सुत्रीय मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस कार्यक्रम में कांग्रेसियों की ज्यादा भीड़ नहीं जुट पाई | जशपुर जिले की तीनों विधानसभा में कांग्रेस के विधायक काबिज होने के बाद भी इस कार्यक्रम में तीनो में से किसी भी विधायक ने उपस्थिति दर्ज नहीं कराई | जिले के कई ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भी नदारद रहने पार्टी के ही कार्यकर्ता तरह तरह की चर्चा करते रहे |
कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं का आरोप था कि धान का समर्थन मूल्य नाम मात्र का बढ़ा कर केन्द्र शासन ने किसानों से धोखाधड़ी की है तथा केन्द्र ने दाल भात केन्द्र, चावल व मिट्टी तेल में कटौती की गई है तथा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में वृद्धि करने से महंगाई बेलगाम हो गई है।केन्द्र सरकार पर छत्तीसगढ़ के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश स्तरीय आव्हान पर जिला कांग्रेस कमेटी ने भी धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में पवन अग्रवाल ने कहा कि धान के समर्थन मूल्य में केन्द्र सरकार ने केवल 3.7 प्रतिशत की ही वृद्धि की है जो कि पर्याप्त नहीं है। एक बार फिर मोदी सरकार बनते ही किसानों को फिर से ठगना शुरू कर दिया है। वहीं मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ में दाल भात केन्द्रों व छात्रावासों के चावल कोटे में तथा केरोसीन में भी कटौती कर दी है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुरारीलाल अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि कर दी है तथा रसोई गैस के दामों में भी 44 रूपया बढ़ा दिया गया है। मुरारीलाल अग्रवाल का आरोप था कि उज्जवला गैस के उपभोक्ता महंगाअई के कारण गैस की रिफलिंग नहीं करा पा रहे हैं।
कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपते हुए केन्द्र सरकार को इस संबंध में समुचित निर्देश देने की मांग की। कांग्रेसियों ने जहां केन्द्र सरकार को महंगाई बढ़ाने की बात को लेकर कोसा तो वहीं जमकर नारेबाजी भी की |