कांग्रेस के “आईना” अभियान ने प्रचार के मामले में बीजेपी को छोड़ा पीछे | राज्य भर में जोर पकड़ने लगा “आईना” अभियान |

0
13

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ ” आईना ” अभियान छेड़ा है | दरअसल कांग्रेस बीजेपी को उसके भ्रष्टाचार और गलत कार्यो को लेकर आईना दिखाना चाहती है |  यह “आईना ” उसकी पोल खोल की तर्ज पर है | लिहाजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से लेकर पार्टी कई नेता बीजेपी के नेताओ को “आईना ” भेट कर रहे है | राज्य में चुनावी प्रचार जोर पकड़ता जा रहा है | इस अभियान के चलते कांग्रेस ने बीजेपी को प्रचार के मामले में पीछे छोड़ दिया है | विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बढ़त से पार्टी के कार्यकर्ता पुरे तौर पर सक्रिय है | जबकि करारी पराजय झेल रही बीजेपी के कार्यकर्ताओ के बीच अभी भी मायूसी छाई हुई है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पार्टी के कई नेता राज्य भर में धुआँधार चुनावी रैली कर रहे है | वही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी चुनावी प्रचार शुरू किया है | लेकिन बीजेपी के चुनाव प्रचार ने अभी जोर नहीं पकड़ा है | उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान होने वाली आमसभाओं के जरिए बीजेपी का चुनावी प्रचार जोर पकड़ेगा | इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  पीएमओ में ” आईना ” भेजकर बीजेपी को ललकारा है | बघेल ने भारतीय डाक सेवा के जरिए एक “आईना” प्रधानमंत्री मोदी को प्रेषित किया है | बीजेपी ने कांग्रेस के इस अभियान को ” नौटंकी ” करार दिया है |    


लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल गर्माने लगा है | नेताओं की एक दूसरे पर छींटाकसी , बयानबाजी और वार -पलटवार का खेल जारी है  | इस कड़ी  में  कांग्रेस ने  बीजेपी के नेताओं को आईना भेजने का अभियान शुरु किया है । राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आईना भेजकर कहा है कि वह अपने असली चेहरे को पहचानने की कोशिश करें । प्रधानमंत्री को  आईना भेजने के बाद राज्य में ‘आईना राजनीति’ की शुरूआत हो गई है । अब  कांग्रेस कई नेता भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को आइना भेजकर उन्हें मुँह चिढ़ाने लगे  हैं |   
इस अभियान की शुरुआत कर भूपेश बघेल ने ट्वीट भी किया है | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट में प्रधानमंत्री को लिखा है कि ” मैं आपको यह आइना तोहफा स्वरूप भेज रहा हूं । इस आइने को आप लोककल्याण मार्ग के अपने आवास में किसी ऐसी जगह लगाएं, जहां से आप सबसे अधिक बार गुजरते हों | ताकि इस आइने में अपनी शक्ल बार- बार देखकर आप अपने असली चेहरे को पहचानने की कोशिश कर सकें ” । भूपेश बघेल ने यह भी लिखा कि ” हो सकता है कि आप इस आईने का इस्तेमाल नहीं करेंगे |  अपने आवास के किसी कूड़ेदान में फेंक देंगे, लेकिन आईना देखने से आप फिर भी नहीं बच पाएंगे |  देश की 125 करोड़ की आबादी इस चुनाव में आपको आईना दिखाने वाली है ”  | 


भूपेश बघेल के इस ट्वीट के बाद  प्रदेश कांग्रेस के कई नेता इस अभियान में शामिल हो गए हैं |  कांग्रेस नेत्री करुणा शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को आईना  भेज कर तीखा कटाक्ष किया है | उन्होंने अपने ट्वीट में  लिखा है कि ”  स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी की भतीजी एवं पूर्व सांसद करुणा शुक्ला  स्वघोषित चौकीदार रमन सिंह को आईना भेज रहीं हैं । ताकि वे भी अपना असली चेहरा पहचान सकें । करुणा शुक्ला ने यह भी लिखा है कि रमन सिंह के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया है, दामाद फरार है एवं पत्नी के नाम 36000 करोड़ के नान घोटाले की डायरी में है ।

उधर प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग की ओर से शैलेश नितिन त्रिवेदी ने  बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को आईना  भेजा है |  उन्होंने मोदी और रमन सिंह के कार्यकाल को लेकर विक्रम उसेंडी को आईना देखने की सलाह दी है | कांग्रेस का यह अभियान जोर पकड़ता जा रहा है | वही दूसरी ओर इस अभियान के जवाब को लेकर बीजेपी पशोपेश में है | पार्टी प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस के इस अभियान को नौटंकी करार दिया है | उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने की प्रबल संभानाओं से कांग्रेस बौखला गई है |