लोकसभा चुनाव के दौरान मिशन दक्षिण को साधने के लिहाज से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस बार केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे हैं | आज कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना पर्चा भरा | यहां पर राहुल का सीधा मुकाबला लेफ्ट पार्टियों से है | राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट के साथ साथ वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं । वायनाड से चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा था, ‘दक्षिण भारत में एक भावना है कि मौजूदा सरकार में उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । दक्षिण भारत को लगता है कि पीएम उससे शत्रुता का भाव रखते हैं । उनको लगता है कि इस देश की, निर्णय लेने की प्रक्रिया में उनको शामिल नहीं किया जा रहा है । उनके साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद रहीं |
राहुल प्रियंका के अलावा केसी वेणुगोपाल तथा मुकुल वासनिक सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन-रोडशो में शामिल हुए | जिला मुख्यालय में उन्होंने जिला कलेक्टर एआर अजय कुमार को अपने दस्तावेज सौंपे. कांग्रेस प्रमुख की हाई प्रोफाइल यात्रा के मद्देनजर कलक्ट्रेट कार्यालय के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी | चिलचिलाती गर्मी के बीच, यहां महिलाओं और युवाओं सहित पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए और नारे लगाए. नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के साथ एक खुले वाहन में रोडशो शुरू किया |