कवर्धा जिले के सिंघनपुरी जंगल में अज्ञात शख्स की अधजली लाश मिली , हत्या की आंशका |

0
17

 कवर्धा जिले के सिंघनपुरी इलाके के सुतिपयापाठ जंगल में शख्श की अधजली लाश मिली है । युवक के सिर पर चोट के निशान है , युवक की शिनाख्ती अभी नहीं हो पाई है | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंच लाश का मुआयना कर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया | प्रथम दृष्टया पुलिस हत्या की नजर से देख रही है और जाँच कर रही है | 

              सुतियापाठ का एक आदिवासी बैगा लकड़ी काटने के लिए जंगल जा रहा था | तभी  बैगा को युवक  की अधजली लाश दिखी | उन्होंने इसकी सुचना गांव पहुंचकर  ग्रामीणों  को दी |  ग्रामीण फ़ौरन  सिंघनपुरी में लाश मिलने की सूचना पुलिस को  दी |   बतादे कि घोर नक्सली क्षेत्र में शामिल सिंघनपुरी में 26 जनवरी को वन एवं परिवहन मंत्री मो.अकबर ने थाना का उद्घाटन किया था |  इससे आशंका जताई जा रही है कि कही मुखबिरी के शक में युवक की नक्सलियों ने हत्या तो नहीं की है | कुछ दिन पहले तरेंगाव थाना अंतर्गत क्षेत्र में मुखबिर की शक पर नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी थी | जिसके बाद आये दिन इन इलाके में पर्चे फेके कर ग्रामीणों को धमकाने व अपने पैठ जमाने के लिए ग्रामीणों की बैठक लेने की भी सूचना मिलती रहती है |  इसलिए ग्रामीण हत्या की आशंका जताई जा रही है |