कर्नाटक में राजनीतिक संकट गहरा गया है | कांग्रेस के 9 और जेडीएस के 3 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है | अगर इनका इस्तीफा मंजूर हो जाता है तो कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ जाएगी| उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार इन विधायकों को मनाने में जुटे हुए हैं | इस मामले पर विधानसभा स्पीकर रमेश कुमार ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी को लेने जाना था, इसलिए वह घर चले गए | रविवार को छुट्टी है और सोमवार को वह बेंगलुरु में नहीं हैं | इसलिए अब इस मामले को वह मंगलवार को देखेंगे | विधायकों का इस्तीफा ऐसे वक्त पर आया है, जब मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी अमेरिका में हैं | 3 विधायकों का कहना है कि वह पूर्व सीएम सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं | अगर आलाकमान सिद्धारमैया को सीएम बनाता है तो वे इस्तीफा वापस लेने को तैयार हैं |
दरअसल कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं, बहुमत के लिए 113 विधायक चाहिए। फिलहाल बीजेपी के 105 विधायक हैं । जबकि कांग्रेस के पास 80 और जेडीएस के पास 37 विधायक हैं । इस तरह से दोनों के पास कुल 117 विधायक हैं । बहुजन समाज पार्टी और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं । हालांकि पिछले दिनों कांग्रेस के दो विधायकों के इस्तीफा देने और एक विधायक को निष्कासित किए जाने के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 77 रह गई है । कांग्रेस-जेडीएस की संख्या 114 रह गई है ।