Site icon News Today Chhattisgarh

करंट की चपेट में आने से ग्रामीण की मौत , शिकारियों ने साक्ष्य छिपाने दूर शव को दफनाया |

उपेंद्र डनसेना | 

रायगढ़ |  संबलपुरी के जंगल में जंगली सुअर के शिकार के लिए करंट प्रवाहित तार बिछाया गया था । जिसकी चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई । जहां मामले को छिपाने के लिए शिकारियों ने शव को दूर ले जाकर छिपा दिया था । मामले में गुम इंसान दर्ज कर पुलिस जांच में जूटी तो परत दर परत मामले का खुलासा होते चले गया और पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है । वहीं घटना से जुड़ा मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है । उक्त मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है ।


इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को संबलपुरी के जंगल में करीब चार शिकारियों के द्वारा करंट प्रवाहित तार जंगली सुअर के शिकार के लिए लगाया गया था । इसी दौरान करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से गांव का बोधीराम की मौत हो गई और जब मामले की जानकारी शिकारियों को लगी, तो उन्होंने साक्ष्य छिपाने के लिए मृतक के शव को जंगल में ही दूर ले जाकर छिपा दिया था । वहीं शुक्रवार से घर नहीं आने के कारण मृतक के परिजनों ने चक्रधर नगर थाना में इसकी सूचना दी । जहां पुलिस मामले में गुम इंसान दर्ज कर जांच कर रही थी । तब चक्रधर नगर पुलिस ने जांच में तीन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने पूरे घटना के बाद बारे में बताया । जहां आज आरोपियों के साथ चक्रधर नगर थाना प्रभारी युवराज तिवारी व उनकी टीम उस स्थान पर पहुंची । जहां शिकारियों ने शव को छिपा दिया था । इसके बाद शव को वहां से उठा कर पीएम व आगे की कार्रवाई के लिए भेजा गया । वहीं मामले में बताया जा रहा है कि एक युवक फरार है । फिलहाल मामले में पुलिस अपराध कायम कर आगे की जांच में जूट गई है ।

Exit mobile version