स्पोर्ट्स डेस्क / इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके युवराज सिंह कनाडा में खेली जा रही ग्लोबल टी-20 लीग में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं | 37 साल के य़ुवराज ने शनिवार को कनाडा के ब्रैम्पटन मैदान पर टोरंटो नेशनल्स की ओर से खेलते हुए महज 22 गेंदों में 51 रनों की धमाकेदार पारी खेली | ब्रैम्पटन वूल्व्स के खिलाफ युवराज के बल्ले से 3 चौके और 5 छक्के निकले | इस मैच में युवराज ने बल्ले के अलावा गेंद से भी कमाल दिखाया और 1 विकेट अपने नाम किया | साथ ही इस ऑलराउंडर ने 2 कैच भी लपके |
ब्रैम्पटन वूल्व्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट पर 222 रन बनाए थे | कप्तान युवराज की अर्धशतकीय पारी के बावजूद टोरंटो नेशनल्स की टीम यह मुकाबला 11 रनों से गंवा बैठी | युवराज की टीम 211/7 रन ही बना पाई |