एस डी एम सोनहत की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

0
13

सोनहत । एस डी एम सोनहत नैन तारा तोमर की अध्यक्षता में जनपद पंचायत के सभाकक्ष में गोधन न्याय योजना अंतर्गत 26 गौठनो के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित कर समस्त पशुपालकों का सहकारी समिति के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कराने के साथ पशुपालकों को गोबर विक्रय करने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए गए 1 अगस्त तक गोबर विक्रय करने वाले पशुपालकों को 5 अगस्त तक भुगतान करने हेतु सभी प्रकार की तैयारी करने के भी निर्देश दिए गए, नोडल अधिकारी प्रतिदिन सुबह 9 से 12 बजे तक सम्बंधित गौठनो में स्वयं उपस्थित रहकर समूह के माध्यम से गोबर खरीदी करवाएंगे जिसकी जानकारी उन्हें फ़ोटो के माध्यम से देनी होगी बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोनहत आर एस सेंगर पशु चिकित्सक,कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी सहकारी बैंक के प्रबंधक आदि उपस्थित थे