एयर इंडिया ने कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर पर लगाया महिला कर्मी से  दुर्व्यवहार का आरोप |   

0
10

महासमुंद / छत्तीसगढ़ के महासमुंद के कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर पर एयर इंडिया ने एक महिला कर्मी से दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है | एयर इंडिया की ओर से दावा किया गया है कि 7 सितंबर को विधायक चंद्राकर अपने पांच साथियों के साथ रायपुर से रांची जाने वाले थे | फ्लाइट लेने के लिए एक घंटे लेट पहुंचे विधायक को जब महिला कर्मचारी ने जानकारी दी तो विधायक जी भड़क गए |  आरोप है कि गुस्‍साए कांग्रेस विधायक ने गुस्‍से में आकर महिला कर्मचारी को गालियां तक दे डालीं |  

एयर इंडिया ने बताया कि विधायक का बोर्डिंग टाइम 5:30 बजे था, लेकिन व‍ह एक घंटे लेट 6:30 पर एयरपोर्ट पहुंचे. रायपुर एयरपोर्ट पर जब एयर इंडिया के कर्मचारियों ने कहा कि वह काफी लेट हैं और फ्लाइट रवाना कर दी गई है तो नेताजी ने आपा खो दिया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि CISF को हस्‍तक्षेप कर महिला कर्मचारी को बचाना पड़ा | 
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि शुरुआती जांच में विधायक को दोषी पाया गया है | एयर इंडिया प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया है और विस्तृत जांच का आदेश दिया है | अंतिम जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी | वहीं दूसरी ओर महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर ने पूरे आरोप को खारिज करते हुए दुव्र्यवहार का दोषी एयर इंडिया की महिला कर्मी को बताया है |