Site icon News Today Chhattisgarh

एक वोट की सजा जिसे देखकर हो जायेंगे हैरान, युवक को मिली मताधिकार प्रयोग करने की सजा |

 बस्तर में चुनाव कराना एक चुनौती पूर्ण काम होता है |  लेकिन फिर भी बस्तर के लोगों ने लोकसभा चुनाव का हिस्सा बनकर बढ़-चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया | लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेना एक गांव के ग्रामीणों को महंगा पड़ गया | वोट देकर लौटे ग्रामणों की नक्सलियों ने जमकर पिटाई की है | घटना के बाद लोगों से बात करने मीडिया की टीम बीहड़ में बसे इस गांव में पहुंचे | 

 बस्तर का एक ऐसा गांव जिसका नाम हम आपको नहीं बता सकते क्योंकि नक्सलियों ने ग्रामीणों से इसकी शिकायत किसी को भी नहीं करने का फरमान जारी किया है | डरे सहमें ग्रामीणों से जब बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने साफ तौर पर मना कर दिया  | लेकिन जैसे तैसे ग्रामीणों को मनाकर उनसे से बात की गई | ग्रामीणों ने बताया उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे जी हां हम बात कर रहे हैं  | बस्तर के 1 ऐसे गांव की जहां नक्सलियों ने मतदान के बाद ग्रामीण की जमकर पिटाई की | वहीं 8 लोग को गांव छोड़ने की धमकी दी है,साथ ही नक्सलियों ने हर महीने दस हजार रुपयों की ग्रामीणों से मांग की है | नक्सलियों ने ग्रामीणों के लिए खेती ना करने का फरमान भी जारी किया है और पैसे नहीं दिए जाने पर ट्रैक्टरों को आग के हवाले करने की चेतावनी भी दी है | नक्सलियों की कायरना हरकत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है | ग्रामीणों की मांग है कि गांव में कैंप और टावर लगायें जाएँ | 

     लोकसभा चुनाव के पहले सीट के लिए 11 अप्रैल को चुनाव संपन्न कराया गया नक्सलियों ने चुनाव का बहिष्कार किया था इसके बाद भी ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया | इससे बौखलायें नक्सलियों ने 15 अप्रैल को गांव पहुंचकर ग्रामीण को घर से निकाल कर जमकर पिटाई की और 8 लोगों को गांव छोड़ने का फरमान भी जारी किया | नक्सलियों के इस फरमान के बाद ग्रामीण गांव छोड़ने के लिए मजबूर है | 

Exit mobile version