एक लाख के इनामी नक्सली का आत्मसमर्पण |

0
13

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के बारसूर एरिया कमेटी की सदस्य रही एक महिला नक्सली ने पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार के सामने आत्मसमर्पण किया है । एसपी ने बताया कि समर्पण करने वाली नक्सली ने वर्ष 2016 में संगठन जॉइन कर कंपनी नंबर -06 में ट्रेनिंग ली । फिर बरसुर एलजीएस में रहकर इन्होंने की वारदातों को अंजाम दिया है । नक्सली पर शासन ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा था । महिला नक्सली भैरमगढ़ इलाके की निवासी है ।