एक कुआं उगल रहा कई चोरियों के राज ,दो दिन से निकल रहा है चोरी का सामान 

0
9

दमोह | जिला मुख्यालय की कोतवाली थाना अंतर्गत चोरी के खुलासे के बाद पुलिस ने जहां तीन चोरियों के मामलों में जिन चोरों को गिरफ्तार किया उन चोरों ने निशानदेही के बाद जो खुलासा किया वह जिले में चोरियों को लेकर अनोखा खुलासा सामने आ रहा है |  कुछ दिन पहले पुलिस ने चोरी के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था |  जिन्हें तीन चोरियों की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया था  |  वही इन्हीं चोरों ने जो खुलासा किया वह पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है |

दमोह की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद जिन चार चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था |  उनसे की गई पूछताछ में पुलिस ने एक शातिर चोर और इस चोर गिरोह के सरगना नितिन पहाड़ी से पूछताछ के दौरान पाया कि इन चोरों ने चोरी किए गए कुछ सामान को एक कुएं में फेंका है |  वहीं जब पुलिस ने उस कुएं से सामान निकालने के लिए कांटा डालकर खोजबीन शुरू की तो पुलिस को उस कुएं से यात्रियों के कई बैग मिले | इसके साथ ही कई इलेक्ट्रॉनिक सामान भी कुएं से बाहर निकाले गए |  पुलिस ने बताया कि यह शातिर चोर ट्रेन में भी चोरियां करते थे |  जहां से सामान चुराने के बाद काम का सामान रखने के पश्चात वह अनुपयोगी सामग्री एवं कपड़ों को इस कुएं में फेंक देते थे |  वहीं पुलिस अभी इस कुएं का पानी निकालकर और भी सामग्री की बरामदगी होने की बात कह रही है |  पुलिस अधीक्षक मानते हैं कि चोरी के इस खुलासे में और भी कई राज सामने आ सकते हैं |  जिनका खुलासा सामग्री को निकाले जाने के बाद ही होगा |  कुआं खाली होने के बाद ही सभी सामग्री बरामद होने के साथ और भी खुलासे की उम्मीद पुलिस कर रही है |  बहरहाल यह मामला अनोखी चोरी का कहा जा सकता है |