
रायपुर / रायपुर के उरला क्षेत्र में स्थित अविनाश इस्पात फैक्ट्री में मजदूर की मशीन की चपेट में आकर मौत हो गई | हादसा मशीन की बेल्ट को ठीक करने के दौरान हुआ। मजदूर का नाम शिवम कुशवाह जिसकी उम्र 25 साल है | वह सीधी मध्यप्रदेश का रहने वाला था। सीधी मध्यप्रदेश का रहने वाला था। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भिजवाया है | उरला में फैक्ट्री में इस तरह मजदूर की मौत का यह पहला मामला नहीं है। इसके पहले भी यहां फैक्ट्रियों में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। मजदूरों का आरोप है कि उनकी सुरक्षा के लिए यहां कोई व्यवस्थाएं नहीं होती। ऐसे में वे जान दाव पर लगाकर यहां काम करने को मजबूर रहते हैं।
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जेठौरा गांव निवासी शिवम कुशवाहा यहां न्यू राजेन्द्र नगर उरला में किराये से परिवार के साथ रहता था। साथ ही उरला स्थित अविनाश इस्पात फैक्ट्री में तीन साल से फोरमैन के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 5 बजे एक मशीन की बेल्ट खराब हो गई। उसी का सुधार कार्य चल रहा था। इस दौरान शिवम के गले में लटका गमछा मशीन में फंस गया। अचानक गमछा फंसने से शिवम संभल नहीं पाया और मशीन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजन समेत साथी मजदूर मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची उरला पुलिस लोगों को समझाया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है |