रायगढ़ \ उपेंद्र डनसेना \
कलेक्टर श्री यशंवत कुमार ने ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्राप्त प्रकरणों का पंजीबद्ध किए जाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए कार्ययोजना की समीक्षा की। ऐसे मरीज जिन्हें लगातार बुखार आ रहा हो, वजन कम हो रहा हो, भूख नहीं लगती हो, खांसी आ रही हो, खांसी के साथ बलगम आ रहा हो तो ऐसे मरीज में टीबी के लक्षण हो सकते है। उन्होंने कहा कि टीबी बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता लाना जरूरी है। टीबी के मरीजों की पहचान एवं निदान आवश्यक है ताकि समय रहते उनका इलाज किया जा सके। उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास तथा नगर निगम आयुक्त को इस दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए शिविर भी लगायें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आर.के.कुरूवंशी, समस्त एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
