Site icon News Today Chhattisgarh

इंडिया की पाक पर एक और सर्जिकल स्ट्राइक , इंडिया को लगा एक और झटका धवन के बाद ये खिलाड़ी भी अगले मैच से बाहर |

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया | मैच का फैसला डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर हुआ | पाकिस्तान पर टीम इंडिया की क्रिकेट स्ट्राइक, PAK पर दर्ज की वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी जीत | टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रोहित शर्मा (140) के करियर के 24वें शतक के अलावा लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (77) की उम्दा पारियों की मदद से 50 ओवरों में पांच विकेट पर 336 रन बनाए |

जवाब में पाकिस्तानी टीम 40 ओवरों में 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी | तीसरी बार आई बारिश के बाद पाकिस्तान को 40 ओवरों में 302 रन बनाने का लक्ष्य मिला था | खेल रोके जाने तक पाकिस्तान ने 35 ओवर में 6 विकेट पर 166 रन बनाए थे | पाकिस्तान की ओर से फकर जमान ने सबसे अधिक 62 रन बनाए | भारत की ओर से कुलदीप यादव, विजय शंकर और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए | इस तरह भारत ने विश्व कप आयोजनों में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अजेय क्रम बरकरार रखा है | 1992 में दोनों टीमें पहली बार आपस में भिड़ी थीं और तब से लेकर आज तक भारत ने लगातार सात बार पाकिस्तान को हराया है | 140 रन की शानदार पारी खेलकर रोहित शर्मा बने मैन ऑफ द मैच | 



गब्बर के बाद अब भुनेश्वर कुमार अगले मैच से बाहर

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान को हराया |  लेकिन इस जीत के साथ एक बुरी खबर भी आई है |  टीम इंडिया के स्ट्राइक फास्ट बॉलर भुवनेश्वर कुमार हैमस्ट्रिंग के कारण बीच मैच से बाहर चले गए थे, लेकिन अब पता चला है कि उनका ये खिंचाव गहरा है. और वह अगले 2-3 मैच में नहीं दिखेंगे | मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने बयान दिया कि भुवनेश्वर कुमार को अभी थोड़ी दिक्कत है, वह फिसल गए जिसकी वजह से खिंचाव आया है |  ऐसा लगता है कि वह अगले दो या तीन मैच में टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे |  लेकिन हमें उम्मीद है कि वह लीग मैच के दौरान ही टीम के साथ जुड़ सकते हैं |

Exit mobile version