आरक्षक ने अपने दो साथी आरक्षक कों गोलियों से कर दिया छलनी ,मौके पर ही दोनों की मौत | आरोपी आरक्षक गिरफ्तार |

0
13


बीजापुर | बीजापुर के निमेड़ थाऩा क्षेत्र में एक आरक्षक ने अपने दो साथी आरक्षकों कों गोलियों से छलनी कर दिया | दोनों आरक्षक की मौके पर ही मौत हो गई | आरक्षक ने घटना को सर्विस रिवाल्वर से अंजाम दिया है । इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है | मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने लाश को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | बहरहाल पुलिस आरोपी आरक्षक को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस गिरफ्तारी के बाद आरक्षक से पूछताछ कर रही है । पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है | वहीं मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गये हैं ।

बताया जाता है कि आरक्षक और दोनों आरक्षकों के बीच अक्सर विवाद होता था | आज भी किसी बात को लेकर आरोपी आरक्षक और दोनों मृतक आरक्षक के बीच फिर से विवाद हो गया | विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी आरक्षक अपना आपा खो दिया | इसके बाद वह अपने पास रखे सर्विस रिवाल्वर से दोनों ही आरक्षक को भून दिया | दोनों आरक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई  |  घटना की एसपी दिव्यांग पटेल ने पुष्टि की है |