Site icon News Today Chhattisgarh

आयकर विभाग की बड़ी करवाई , RKTC ग्रुप के दस से अधिक ठिकानों पर की छापेमार करवाई |

ऋतुराज वैष्णव \

आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में एक साथ व्यापारियों के यहां दबिश दी है | बताया जा रहा है कि इन व्यापारियों के खिलाफ आयकर विभाग को टैक्स चोरी करने की शिकायत मिली थी | आयकर विभाग की टीम ने RKTC ग्रुप के 10 से अधिक ठिकानों पर यह छापेमार कार्रवाई की है | जानकारी के मुताबिक रायपुर से पहुंची 3 सदस्यीय आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी के मामले में कोरबा के अशोका सेल्स कॉर्पोरेशन में दबिश दी है | इसके साथ ही आयकर विभाग ने RKTC कंपनी की रायगढ़ स्थित पावर संयंत्र में भी कार्रवाई की है | यह कंपनी राजेंद्र अग्रवाल की बताई जा रही है | आपको बतादे कि  छापेमार कार्रवाई कोरबा समेत रायगढ़ जिले में चल रही हैl  

बता दें कि अशोक अग्रवाल की राजनीति पहुंच होने के कारण अभी तक से कार्रवाई नहीं हो पाती थी | लेकिन छत्तीसगढ़ में नए सरकार बनने के बाद आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अशोक अग्रवाल की सभी प्रतिष्ठानों में दबिश दी है | हालंकि अभी तक आयकर विभाग मानले से जुडी सम्बंधित जानकारी नहीं दी | लेकिन बताया जा रहा है कि करोङो की घोटाले उजागर हो सकते है | बता दें कि अशोक अग्रवाल पूर्व केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल की चचेरे भाई | 

https://www.youtube.com/watch?v=nspo4PjsDDI&feature=youtu.be

Exit mobile version