जशपुर \ प्रेम प्रकाश शर्मा \ जशपुर जिले के लोदाम में नौवीं में पढ़ने वाली छात्रा के उपर आकाशीय बिजली गिरने के चलते मौत हो गयी। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब पौने 2 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक लोदाम थांना चौकीप्रभारी ने बताया कि साईं टाँगर टोली की रहने वाली अख्तरी खातून पिता रफीउल्लाह खातून किसी काम से बस्ती आयी थी, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गयी ।कुछ देर तक बारिश खत्म होने का इंतजार करने के बाद वह जैसे ही अपने घर की ओर रवाना हुई तभी जोर से बिजली चमकने की आवाज हुई और छात्रा मौके पर ही बेहोश हो गयी। तभी गांव के कई लोग पहुंच गए और छात्रा को आनन फानन में लोदाम सरकारी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल लोदाम पूलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
