आकाशीय बिजली गिरने से सास बहू की मौत | खेत में कर रही थी निदाई का कार्य |

0
12

कवर्धा / छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के पंडरिया थानांतर्गत ग्राम खैरझिटी के पास कल खेत में निदाई कर रही सास-बहू की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।मृतका में भागमति पति मनीराम जायसवाल एवं बहू पिंकी पति दूजराम जायसवाल है। राहगीरों ने दोनों को खेत में औधे मुंह गिरे देखा।  उसके बाद घटना की सूचना गांव में दी गई। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेज दिया है।

दरअसल सास-बहू दोनों खेत में निदाई करने गए थे | इसी दौरान जोरदार बिजली कड़की और आकाशीय बिजली के संपर्क में आने से दोनों की मौत हो गई | दोनों महिलाओं का शव काफी देर तक खेत में ही पड़ा रहा | आसपास के लोगों ने देखा तो परिजन और पुलिस को सूचना दी | शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया गया है |