आंधी तूफान ने जमकर मचाई तबाही , रायगढ़ सहित 40 गांव हुआ ब्लैक आउट |

0
15

उपेंद्र डनसेना  [Edited By : शशिकांत साहू]  


पीने के पानी को तरसे लोग, गर्मी से भी हुए परेशान

रायगढ़ |  गुरवार सुबह से जहां लोहा तेज धुप और गर्मी , उमस से परेशान रहे  वही शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आधी तूफान के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई  | तेज तूफान और बारिश ने रायगढ़ शहर सहित जिले के कई इलाकों में भयंकर तबाही मचाते हुए विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है । जिसके चलते कल शाम से ही रायगढ़ शहर सहित जिले के करीब  40 गांव में अघोशित ब्लैक आउट हो गया है । अचानक ठप्प हुई बिजली व्यवस्था से रायगढ़ नगर निगम के करीब 15 वार्डो में रहने वाले पेयजल समस्या से जूझते रहे | वहीं भारी गर्मी में बिजली नही होनें से लोग हलाकान रहे ।


 तेज बारिश के बाद भारी तूफान ने शहर सहित आसपास के इलाको में 50 से अधिक पेडो के गिरने से बिजली खंबे क्षतिग्रस्त हो गए । इतना ही नही बारिश के दौरान ट्रांसफार्मर व इंसुलेटर में बिजली गिरने से भस्ट हो गए और देखते ही देखते शहर सहित जिले के घरघोड़ा, तमनार, सारंगढ़, पुसौर  के दो दर्जन से भी अधिक गांव में विद्युत सप्लाई पूरी तरह ठप्प हो गई है । विद्युत विभाग के अधीक्षण यंत्री बीएल वर्मा का  का कहना है कि व्यवस्था को सुधारने के लिए दो दिन लगेंगे चूंकि बडे पैमाने पर खंबे तथा ट्रांसफार्मर के अलावा इंसुलेटर फटने से यह गड़बडी हुई है और सुधारने के लिए अलग-अलग टीम देर रात से ही लगी हुई है । अधिकारी का कहना है कि इस आंधी तूफान से विद्युत विभाग को भारी क्षति हुई है ।