Site icon News Today Chhattisgarh

आंचल यादव की हत्या की वजह ब्लैकमेलिंग तो नहीं ?

किशोर साहू    [Edited By: ऋतुराज वैष्णव ] 

बालोद / कथित मॉडल आंचल यादव की हत्या की गुत्थी जल्द ही सुलझने के आसार है | पुलिस को दो ऐसे क्लू मिले है जिससे अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि आखिरी वक्त जो दो अनजान शख्स उसके साथ दिखाई दिए थे उन्ही में से किसी ने उसे मौत के घाट उतारा है | यह भी माना जा रहा है कि आंचल यादव की हत्या ब्लैकमेलिंग की वजह से ही हुई है | प्राप्त जानकारी के अनुसार आँचल यादव अपनी अदाओं से लोगों का शिकार किया करती थी | वो प्रभावशील लोगों और मालदार आसामियों से दोस्ती गढ़ने में माहिर थी | ऐसे लोगों को अपनी गिरफ्त में लेने के बाद वो ब्लैकमेलिंग में उतर जाया करती थी | अपने पार्टनर का आडियो ,वीडियों और आपत्तिजनक सामग्रियों को इक्कठा कर उनसे मोटी रकम वसूलना उसकी आदत में सुमार था | आंचल यादव के कुछ करीबियों से बातचीत करने पर पता पड़ा कि रातो रात  अमीर बनने का सपना उसने पाल रखा था | 

प्राप्त जानकारी के अनुसार वीआईपी रोड में बेबीलॉन इंटरनेशनल होटल के सामने स्थित एक पॉश कालोनी में आंचल यादव ने हाल ही में एक फ़्लैट का सौदा किया था | इसके लिए उसने 60 लाख की रकम अदा की थी | एक जानकारी के अनुसार आंचल यादव को तंत्र विद्या और ज्योतिषशास्त्र में काफी रूचि थी | कोलकाता के किसी तांत्रिक के यहां तंत्र-मंत्र विद्या और बिलासपुर व रतनपुर में ज्योतिष विद्या सीखने के लिए अक्सर वो आया जाया करती थी | बताया जा रहा है कि आंचल के मोबइल में तंत्र-मंत्र और ज्योतिष विद्या में रूचि रखने वाले कई जानकारों के मोबाइल नंबर दर्ज है |   

इसके अलावा कुछ लोगों से वो लाखों की रकम वसूलने की अक्सर चर्चा किया करती थी | रायपुर और बालोद के कुछ कोयला कारोबारियों से उसकी काफी नजदीकियां थी | यह भी बताया जा रहा है कि कुछ माह पूर्व उसने महेश अग्रवाल नामक किसी शख्स से 25 लाख रुपयों की मांग की थी | उस वक्त वो यह दावा कर रही थी कि उसके  पास महेश का आपत्तिजनक वीडियों है |  उसने काले कलर की नई वर्ना कार भी खरीदी थी | आंचल यादव की बलैकमेलिंग की आदतों के चलते उसके ज्यादातर दोस्तों ने उससे दूरियां बना ली थी | 

अंदेशा जाहिर किया जा रहा है कि आंचल यादव की हत्या उसके किसी करीबी शख्स ने की है | रोजाना मेल मुलाकत वाले किसी जान पहचान के व्यक्ति के साथ वो सैर सपाटे के लिए निकली थी | वो बालोद तक कैसे पहुंची , यह भी जांच का विषय है | फ़िलहाल पुलिस ने बालोद के गुरुर थाने में मर्ग कायम कर मामले की तप्तीश शुरू कर दी है | आंचल यादव के मोबाइल से इनकमिंग और आउटगोईंग नंबरों को खंगाला जा रहा है | उसके वाट्सअप और फेसबुक फ्रेंड से भी उसके बारे में जानकारी ली जा रही है | उम्मीद की जा रही है कि पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा लेगी |   

Exit mobile version