
गेंदलाल शुक्ला
कोरबा। जिले की दरी और बांगो थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब और गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस सूत्रों के अनुसार दर्री थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक भाटापारा बस्ती क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है । पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर कटघोरा थाना क्षेत्र के छोरी गांव के निवासी शिवम सोनी 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया । शिवम सोनी के पास से एक झोले में रखा 2 किलो गांजा बरामद किया गया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 20 बी एन डीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है ।
इसी तरह जिले के बांगो थाना की कोरबी उप थाना पुलिस ने मिसीया गांव के कृपाल सिंह के घर पर छापामार कार्रवाई की । आरोपी के घर से मध्यप्रदेश से तस्करी कर लाई गई 169 पाव अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । पुलिस ने 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।