उपेन्द्र डनसेना
रायगढ़। जूटमिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छोटा हाथी वाहन में पटाखे का अवैध परिवहन करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में वाहन चालक और पटाखा मालिक पर विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच में ले लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज जूटमिल चौकी प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा टाटा एस वाहन अवैध रूप से पटाका ले जाते वाहन के चालक को पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक छोटा हाथी वाहन में ट्रांसपोर्टनगर से गोविंद किराना दुकान कार्टून में भरकर अवैध रूप से पटाखा ले जा रहा था। सूचना पर जुटमिल प्रभारी द्वारा स्टाफ के साथ जाकर कार्यवाही किया गया, मौके पर जुटमिल पुलिस ने टाटा एस वाहन सीजी 13 एलए 2045 को शंका के आधार पर रोककर ड्राइवर अरविंद सारथी पिता टेकलाल सारथी 37साल छातामुड़ा को पूछताछ किया गया चालक ने वाहन में लक्ष्मण सिंह का पटाखा होना बताया तथा पटाका का कोई कागजात नही होना बताया जिससे मौके पर वाहन में 12 कार्टूनों में पटाका जप्त किया गया एवं चालक तथा संपत्ति मालिक के विरुद्ध धारा 286 विस्फोटक अधिनियम 9 ख के तहत कार्यवाही किया गया है।