लोकसभा 2019 की मतगणना जारी है | जिसमे अमेठी से स्मृति ईरानी 9000 वोटों से सबसे आगे है । वही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दूसरे नंबर पर है । उधर बहुचर्चित मथुरा सीट पर भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी को भारी बढ़त मिली है । यहां महागठबंधन के राष्ट्रीय लोकदल के कुँवर नरेन्द्र सिंह दूसरे नंबर पर है । रामपुर से समाजवादी पार्टी के मोहम्मद आजम खां लगभग 30 हजार वोटों से आगे । भाजपा की जयाप्रदा नाहटा दूसरे नंबर पर है ।