अंतागढ़ टेपकांड मामले में मंतूराम पवार के बाद अब अमित जोगी ने भी SIT को वॉइस सैंपल देने से इंकार कर दिया है । उन्होंने कहा है कि पहले SIT यह बताए कि वह किस कानून के तहत वॉइस सैंपल मांग रही है । अमित जोगी ने ट्विटर कर लिखा है कि SIT चाहे तो उन्हें गिरफ्तार कर ले, लेकिन वह वॉइस सैंपल नहीं देंगे । गौरतलब है कि साल 2014 में कांकेर जिले के अंतागढ़ के तत्कालीन विधायक विक्रम उसेंडी ने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा दिया था । जिसके बाद वहां उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मंतू राम पवार को प्रत्याशी बनाया था । लेकिन नाम वापसी के अंतिम वक्त पर मंतूराम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था । जिससे भाजपा को एक तरह का वाकओवर मिल गया था । बाद में फिरोज सिद्दीकी नाम से एक व्यक्ति का फोन कॉल वायरल हुआ था ।