अब 20 रुपये के नोट की तरह 20 रुपये का सिक्का भी अपनी जेब में रखकर घूम सकते है आप |

0
11

अब आप 20 रुपये के नोट की तरह 20 रुपये का सिक्का भी अपनी जेब में रखकर घूम सकते हैं । केंद्र सरकार ने 20 रुपए के नए सिक्के रिलीज़ कर दिए हैं और यह जल्द ही बाजार में देखे जा सकते हैं |  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7 मार्च को 1, 2, 5, 10 और 20 रुपए के नए सिक्के जारी किए |  इस सीरीज़ में सभी सिक्कों को एक खास मकसद से बनाया गया है |  ये सिक्के उन लोगों को ध्यान में रखकर रिलीज़ किए गए हैं जिनकी आंखें कमजोर हैं |  


20 रुपए के सिक्के के बारे में खास बातें 

10 रुपए तक के सिक्कों के बारे में तो आपको पता है |  आइए अब जानते हैं नए रिलीज़ हुए 20 रुपए के सिक्के के बारे में खास बातें | 20 रुपए के नए सिक्के 27 एमएम के होंगे |  ये सिक्के के 10 रुपये के सिक्के की तरह ही होंगे |  जिसके 12 कोने होंगे |  इसका वजन करीब 8.54 ग्राम रहेगा |  सिक्के को तांबा, जस्ता और निकल मेटल से मिलाकर बनाया गया है |  सिक्के के अगले भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा और इसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा |  बाईं ओर ‘भारत’ और दाईं ओर ‘INDIA’ लिखा होगा | 

            रोचक बात है कि 10 साल पहले मार्च 2009 में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहली बार 10 रुपए के सिक्के रिलीज़ किए थे |  10 के सिक्के रिलीज़ होने के बाद से अब तक इसके डिजायन में 13 बार बदलाव किए गए हैं |  लोग 10 के सिक्के को लेकर असली और नकली होने को लेकर कंफ्यूज रहते हैं | 

           कई रिपोर्ट्स के मुताबिक करेंसी नोटों की तुलना में सिक्कों की लाइफ अधिक होती है और यह लंबे वक्त तक चलन में रहते हैं | सिक्के के अगले भाग पर अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मुल्य 20 होगा |  सिक्के पर रुपये का प्रतीक भी बना होगा |  देश की कृषि प्रधानता को दिखाने वाले अनाज का भी डिजाइन इस पर बनाया जाएगा |  सिक्के पर हिंदी और अंग्रेजी में बीस रुपये लिखा होगा |