छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र की शुरआत हो गया है | इस सत्र में कुछ नया प्रयोग करने के लिए राजनांदगांव कलेक्ट ने अनोखा फरमान जारी किया है | शिक्षकों की उपस्थिति और शाला छोड़कर भागने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी । जिसके लिए अधिकारियों के साथ ग्रामीणों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी । दरअसल ,कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब शिक्षको को प्रतिदन सुबह स्कूल पहुंचने और छुट्टी के समय अपने उपस्थिति का संस्था प्रमुख से वाट्सअप कर वेरिफिकेशन कराना होगा |
बताया जाता है कि राजनांदगांव कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने सभी अधिकारियों को शाला में औचक निरीक्षण करने का आदेश दिया है | इसके साथ-साथ स्कूलों में पदस्थ कर्मचारियों के ऊपर समाज का सकारात्मक दबाव हो व सामुदायिक सहभागिता से स्कूलों में व्यवस्था सुधार हेतु ग्राम के 240-250 जागरूक व्यक्ति चिह्नित कर व लिखित आदेश सौंपकर प्रतिदिन शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का आदेश व संस्था प्रमुख से वेरिफिकेशन कराकर प्रतिदिन व्हाट्सएप करने का आदेश निकाला गया है । आदेश के बाद से जिले के सभी कार्यालयों में हड़कंप सा मच गया है ।