अब राम मंदिर पर फिल्म बनाएगी कंगना रनौत , टाइटल होगा ‘अपराजित अयोध्या’ 

0
26

एंटरटेनमेंट डेस्क / बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत समय समय पर दर्शको को चौंकाने के लिए कुछ न कुछ नया करती रहती हैं | कगंना का अपनी फिल्मों का चुनाव भी अलग ही है | अब एक्ट्रेस बतौर प्रोड्यूसर नजर आने वाली हैं | कंगना ने घोषणा की है , वह राम मंदिर मुद्दे पर फिल्म बनाएगी | इस फिल्म का नाम ‘अपराजित अयोध्या’ होगा | यह फिल्म कंगना का प्रोडक्शन हाउस बनाएगा | राम  मंदिर कोर्ट केस पर आधारित फिल्म ‘अपराजित अयोध्या’ उनके प्रोडक्शन हॉउस की पहली फिल्म होगी | इस फिल्म की अगले साल शुरुआत होगी | बाहुबली सीरीज के निर्माता केवी विजयेंद्र प्रसाद फिल्म का निर्देशक करेंगे | कंगना का कहना है की राम मंदिर सैकड़ो साल से चर्चित मुद्दा रहा है | 80 के दशक में पैदा हुई बच्चे के रूप में ही ज्यादा सुना है |

इस पर कंगना रनौत का कहना है कि राम मंदिर सैकड़ों साल से चर्चित मुद्दा रहा है। 80 के दशक में पैदा हुए बच्चे के रूप में मैं अयोध्या का नाम निगेटिव लाइट में सुनकर बड़ी हुई हूं। इस मामले ने भारतीय राजनीति का चेहरा बदल दिया और फैसले ने भारत में सदियों पुराने विवाद को समाप्त कर दिया है। यह मुद्दा एक तरह से मेरी पर्सनल जर्नी को दिखाता। इसलिए मैंने फैसला किया मेरे प्रॉडक्शन हाउस के लिए यह सबसे सही विषय होगा।