केंद्र में मोदी सरकार ने अपने बजट में मध्यवर्गीय परिवारों को साधने की कोशिश की गई | तो वही राज्य की कांग्रेस सरकार लोकसभा चुनाव मद्देनजर गरीबों के साथ-साथ प्रदेश के मध्यवर्गीय परिवारों को बढ़ती महंगाई से मुक्ति दिलाने जा रही है | सरकार अब मध्यवर्गीय परिवारों को भी सस्ता राशन देने जा रही है | भूपेश सरकार ने प्रदेश के 65 लाख परिवारों के लिए सस्ता राशन देने की योजना बना ली है | इसके पहले भूपेश सरकार ने किसानों का कर्जा माफी, 25 सौ रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी और बिजली हाफ करने की दिशा में पहल किया है |
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया है | इसके तहत गरीब परिवारों को एक रुपये की दर से चावल मिलेगा तो मध्यवर्गीय परिवारों को दस रुपये की दर से चावल मिलेगा | इस योजना से सरकार के ऊपर अतिरिक्त भार आएगा लेकिन उसे कैसे वहन करने इसकी भी तैयारी सरकार ने कर ली है | घोषणा विधानसभा में की जाएगी
बता दें कि पूर्व सरकार भी गरीबों को एक रुपये सस्ते दर से चावल देती रही | लेकिन पूर्व सरकार में प्रति व्यक्ति 7 किलोग्राम चावल दिया जा रहा था | नई सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में कहा था कि वे सभी परिवारों को 35 किलो चावल देगी | सरकार ने अब फैसला कर लिया है | बजट में सस्ता चावल देने की योजना को शामिल कर लिया गया है |