अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसे बाइक सवार , तीन की मौत |

0
14

 महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र में तेज रफ़्तार तीन बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक में जा घुसे | जिससे तीनो की दर्दनाक मौत हो गई | घटना बसना बाईपास मोड़ की बताया जा रहा है |

बताया जा रहा है कि तेज रफ़्तार बाइक चालक ने बसना बाईपास मोड़ के पास अपना नियंत्रण खो दिया |  बाइक चलती ट्रक के पीछे में जा घुसी | घटना स्थल पर ही 2 युवकों की मौत हो गई | जबकि एक युवक ने  अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया | सुचना पर पहुंची पुलिस  ने लाश का मुआयना कर इ पोस्टमर्टम के लिए भेज दिया है  | बहरहाल पुलिस ने  मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में  लिया है |