रायपुर। चिटफंड कंपनी अनमोल इंडिया के स्टार प्रचारक होने के आरोपों से घिरे पूर्व सीएम रमन सिंह के बेटे व पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ की गई शिकायत पूरी तरह से बेबुनियाद है। उनकी दलील है कि इस कंपनी से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा की, सोची-समझी रणनीति के तहत उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इतना ही नहीं उन्होंने शिकायतकर्ता पर मानहानि का प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी भी दी है। पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने कहा है कि , प्रेम सागर गुप्ता नाम के व्यक्ति ने उनके खिलाफ थाने में अनमोल इंडिया का स्टार प्रचारक होने की शिकायत की है। लेकिन उनका उस कंपनी से कोई संबंध नहीं है। सांसद बनने के एक महीने बाद उन्हें अनमोल इंडिया कंपनी द्वारा राजनांदगांव में संचालित स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाया गया था। जनप्रतिनिधि हाेने के नाते मैं वहां पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, महापौर नरेश डाकलिया के साथ गया था। इसके अलावा मैं अनमोल इंडिया के किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ हूं। यदि इस कार्यक्रम में जाने के कारण ही कोई मुझ पर अनमोल इंडिया कंपनी का स्टार प्रचारक होने का आरोप लगाता है तो यह समझ से परे है। राजनीतिक दबाव के कारण वह मुझ पर इस तरह के मनगढ़ंत और झूठे आरोप लगाए जा रहे है। उन्होंने कहा कि वो शिकायतकर्ता पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करेंगे | साथ ही उनके खिलाफ मानहानि का केस भी दायर करेंगे | अभिषेक सिंह ने कहा कि पूर्व में राजनांदगांव पुलिस द्वारा इसकी जांच की जा चुकी है जिसमें यह प्रमाणित हुआ था कि अनमोल इंडिया से उनका कोई संबंध नहीं है। उन्होंने जांच की प्रति पुलिस से मांगी है लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण पुलिस जांच की कापी नहीं दे रही है।