महिलाओं को जागरूक करने और संरक्षण देने वाले महिला एवं बाल विकास विभाग में ही महिला कर्मचारी महफूज नहीं हैं । बताया जा रहा है कि दुर्ग के महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ बाल संरक्षण अधिकारी किशन लाल साहू पर विभाग की महिला कर्मचारियों ने आरोप लगाया था कि वे वाट्सएप पर अश्लील फोटो और वीडियो भेजते हैं । कर्मचारियों ने इसकी शिकायत महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से शिकायत की थी । शिकायत के बाद कलेक्टर अंकित आनंद के निर्देश में जांच टीम गठित की थी । जांच के दौरान महिला कर्मचारियों का आरोप सही पाया गया ।
इसके बाद जिला कलेक्टर ने गुरुवार को महिलाओं कर्मचारी को वाट्सएप पर अश्लील वीडियो और मैसेज भेजने वाले अधिकारी पर कार्रवाई करते हुए उसकी सेवा समाप्त करने के आदेश दिए हैं । कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि एक माह का वेतन देकर बाल संरक्षण अधिकारी किशन लाल साहू की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त किया जाए ।