उत्तरप्रदेश | रंगमंच से शुरू हुई प्रेम कहानी को नाटकीय ढंग से खूबसूरत अंजाम मिला है । शिव और पार्वती का किरदार निभाते-निभाते युवक और युवती को प्यार हो गया । परिवार वालों को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था तो शिव-पार्वती बने प्रेमी युगल ने गणेश पंडाल में सात फेरे ले लिए | यूपी के एटा जिले के मारहरा के पैठ मोहल्ला में गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन चल रहा था । बताया जाता है कि ढोलना के गांव मोहम्मदपुर का रहने वाला नरेश रंगमंच पर लंबे समय से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं और शिव जी का किरदार निभा रहे है । और सतवंती इनका साथ देती थीं । सतवंती हमेशा नरेश के साथ पार्वती का किरदार करती आ रही थी । शिव और पार्वती की तमाम प्रेम कहानियों का मंचन करते-करते दोनों में कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला | दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया और एक-दूजे के साथ जन्मों तक रहने का वादा कर बैठे ।
लेकिन जब यह खबर सतवंती और नरेश के परिजनों को लगी तो वो इस प्रेम कहानी में आड़े आ गए । दोनों ने परिवारों की पाबंदियों ने दूर करने के प्रयास किए, जिसमे वह सफल नहीं हुए । इस बार भी प्रेमी युगल रंगमंच पर शिव और पार्वती का किरदार निभाने के लिए खिंचे चले आए रंगमंच के अन्य कलाकारों को प्रेमी युगल के रिश्ते के बारे में पता चला कि परिवार वाले शादी के विरोध में हैं । तो गणेश पंडाल में शिव और पार्वती के रूप में ही दोनों के सात फेरे कराए गए । दोनों ने जन्म-जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाई और उपस्थित लोगों का आशीर्वाद भी लिया।
