उपेंद्र डनसेना
सुपर फैमिली के माध्यम से डोरा परिवार ने गंज के मंच से जीता शहर का दिल
रायगढ़ | शहर में चल रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमो का सुमार अब लोगो के सरचढ़ कर बोल रहा है । सभी कार्यक्रमो में शहर के लगभग सभी अग्र समाज के लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है । कार्यक्रमो में आती अनियंत्रित भीड़ से कार्यक्रमो की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है । कार्यक्रमो के माध्यम से शहर के हर अग्र परिवार के लोग अपने हुनर और भावनाओ का प्रदर्शन कर लोकप्रियता हासिल कर रहे है ।
कार्यक्रमो के कड़ी में ही आज सुपर फैमिली कार्यक्रम में युवा समाजसेवी दीपक डोरा और समाजसेविका लता अग्रवाल डोरा और बच्चो ने नेत्रदान पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर शहर वासियों और दर्शकों का दिल जीत लिया । डोरा परिवार विगत कई वर्षों से अपने संकल्प मेरा हिदुस्तान अब होगा अंधत्व मुक्त पर कार्य कर रही है । अपने माता देवकी रामधारी के नाम से एक फाउंडेशन की स्थापना कर डोरा परिवार अभी तक दर्जनों सफल मृत्यु पश्चात नेत्रदान का कार्य करा चुकी है , जिसके कारण कई लोगो को अंधत्व की जिंदगी से मुक्ति मिली है । आज गांधी गंज में लोकप्रिय मंच पर अपने अभियान और संकल्प का नाटक के माध्यम से सुपर फैमिली में प्रस्तुति कर डोरा परिवार ने पूरे शहर का दिल जीत लिया । कार्यक्रम के दौरान लगातार तालियों की गड़गड़ाहट से दर्शकों ने डोरा परिवार का अभिवादन करते हुए उत्साह वर्धन करते रहे । पूरे कार्यक्रम और कार्यक्रम के पश्चात भी आम लोगो और दर्शकों के मध्य डोरा परिवार के प्रस्तुति पर चर्चा होती रही और सभी खुले मुख से डोरा फैमिली की तारीफ करते नजर आए ।
आपको बता दे कि डोरा परिवार सामाजिक उत्तरदायित्व के निर्वाहन में सदैव सक्रियता से बढ़चढ़ कर भाग लेती है और दीपक डोरा लता डोरा और उनके भतीजे आशीष डोरा ने अपने मेहनत और काबलियत के दम पर समाज मे एक अलग स्थान बनाया है।इनके सेवाभाव का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विगत माह उत्तर प्रदेश के मेरठ में आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में दीपक डोरा को राष्ट्र गौरव और लता अग्रवाल को नारी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।
