Site icon News Today Chhattisgarh

अंबाती रायुडू ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, विश्व कप टीम में न चुने जाने से थे बेहद नाराज |

स्पोर्ट्स डेस्क / भारतीय टीम से बाहर चल रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने बुधवार को  अंतर्राष्ट्रीय    क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। मात्र 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट की घोषणा कर रायडू ने सबको चौंका दिया है। इस संबंध में रायडू ने बीसीसीआई को मेल भेजा है। बता दें कि  अंबाती रायडूको  वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुना गया था। इसके अलावा दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भी उनको टीम में जगह नहीं मिली थी। शायद यही वजह है कि अब उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया है।  

वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली थी जगह 

आंध्र प्रदेश के इस क्रिकेटर को वर्ल्ड कप के लिए भेजी गई 15 सदस्यों की टीम में शामिल नहीं किया गया था। उसपर काफी चर्चाएं भी हुईं थी। शिखर धवन और फिर विजय शंकर के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद रायडू को रिप्लेसमेंट के तौर पर नहीं लिया गया। उनकी जगह ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिली थी। बता दें कि रायडू की जगह वर्ल्ड कप टीम में जब शंकर को लिया गया था तब लोगों ने इसपर सवाल उठाए थे, क्योंकि उससे पहले रायडू अच्छा क्रिकेट खेल रहे थे। 

तब बीसीसीआई ने तर्क दिया था कि शंकर को ‘तीनों विभागों में काबिलियत’ के बूते लिया गया है। इसपर रायडू ने मजाकिया लहजे में ट्वीट किया था कि उन्होंने वर्ल्ड कप देखने के लिए 3डी ग्लास ऑर्डर किए हैं। हालांकि, विजय शंकर के बाहर होने के बाद भी राडुडू की जगह मयंक अग्रवाल को मौका मिला। 

रायडू के करियर की बात करें तो उन्होंने कुल 55 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 1694 रन बनाए। इसमें 3 शतक 10 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 6 टी20 मुकाबलों में उन्होंने कुल 42 रन बनाए। आईपीएल की बात करें तो इसबार वह चेन्नै सुपर किंग्स के लिए खेले थे। उन्होंने 147 आईपीएल मैचों में 3300 रन बनाए। 

Exit mobile version