अंधविश्वास : तांत्रिक-काले जादू के फेर में फंसी महिला , तांत्रिक महिला से 21 तोला सोना और 41 हजार नगद लेकर फरार |

0
10

सरगुजा | सूचना क्रांति और आधुनिकता के इस दौर में हम भले ही चांद पर घर बसाने की सोच रहे हैं, हर दिन नए कीर्तिमान रच रहे हैं |  लेकिन समाज का बहुत बड़ा हिस्सा आज भी ऐसा है, जो अंधविश्वास और झूठी परंपराओं के जाल में फंसा हुआ है । ताज्जुब की बात यह है कि इन अंध-परंपराओं के भंवर मे बहुत बड़ा शिक्षित समाज भी है । हम बहुत-सी परंपराओं और अंधविश्वासों को बिना कुछ विचार किए ज्यों का त्यों स्वीकार किए जा रहे हैं । हम यह भी नहीं देख रहे हैं कि इन परंपराओं, अंधविश्वासों का कोई आधार, कोई अस्तित्व है भी, या नहीं । हमारी बहुत-सी मान्यताएं ऐसी हैं, जो विज्ञान व आधुनिक ज्ञान की कसौटी पर खरी नहीं उतरती हैं । वैज्ञानिक युग के बढ़ते प्रभाव के बावजूद अंधविश्वास की जड़ें समाज से नहीं उखड़ी हैं । अंधविश्वास, आडंबर और झूठी परंपराओं का ज्यादा असर हमारे ग्रामीण क्षेत्रों मे दिखाई दे रहा है । धर्म का झूठा चोला पहने कई पाखंडियों द्वारा आज भी लोगों को जादू-टोने, भूत-प्रेत, तंत्र विद्या से बीमारियों का उपचार, भभूत से उपचार और न जाने किन-किन झूठी मान्यताओं द्वारा गुमराह किया जा रहा है, जबकि इन चीजों का कुछ औचित्य है ही नहीं । 


ऐसा कुछ छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में देखने को मिला | जहां पर रायपुर के एक पॉश कॉलोनी में फ्लैट लेकर रहने वाला तांत्रिक सरगुजा की महिला से 21 तोला सोना और 41 हजार नगद लेकर फरार हो गया । पीड़िता के शिकायत पर पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है | पुलिस आरोपी तांत्रिक की तलाश शुरू कर दी है ।  दरअसल , केदारपुर की रहने वाली एक महिला ने न्यूज़ पेपर में एड देखा था , इसमें बीमारी से दूर करने की बात कहते हुए पुराने रोगों को भी दूर करने की बात पूजा पाठ के माध्यम से कही गई थी । महिला ने फोन के माध्यम से तांत्रिक से बात की | उन्होंने अपना नाम संजय शर्मा  बताया | इसके बाद महिला ने अपनी परेशानी बताई | फिर आरोपी तांत्रिक महिला के घर पहुंचा और उससे कहा कि घर में गड़ा धन है जिसके कारण परेशानी आ रही है । उसने एक कमरे में खुदाई कर वहां घरवालों को गड़ा धन दिखाया और सांप से बात भी की । ऐसे में आरोपी ने महिला से कहा कि उसे 21 तोला सोना और 41000 दान करने होंगे |  जिसके बाद ही उसे न सिर्फ कई किलो गड़ा धन मिलेगा । बल्कि उसके बीमारी भी दूर हो जाएगी |  

तांत्रिक के बातों में  महिला समेत  उसका पूरा परिवार आ गया और उसने 21 तोला सोना और 41000 आरोपी तांत्रिक को दान कर दिए । इसके बाद आरोपी ने पहले महिला को कहा कि जब तक वह पूजा-पाठ नहीं कर लेता तब तक गड़ा धन न निकाला जाए  |  
जिसके बाद आरोपी 21 तोला सोना और 41000  रुपए लेकर फरार हो  गया |  करीब 15 दिन के बाद जब पीड़िता ने आरोपी से संपर्क सड़ने की कोशिश की तो ना तो उससे संपर्क हुआ और ना ही महिला की तबीयत में सुधार हुई | ऐसे में जब पीड़ित परिवार को शक हुआ तो उन्होंने गड्ढे की खुदाई किया तो वहां सांप में लिपटे बर्तन मिले ।  उन्हें अपने ठगी का जानकारी हुई और उन्होंने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस की पुलिस ने इस मामले में आरोपी तांत्रिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है । और उसकी जांच कर रही है पुलिस के अनुसार आरोपी ने रायपुर में स्थित कॉलोनी के मकान को भी खाली कर दिया है |