अंतागढ़ टेप मामले में वॉयस सेंपल के लिए एसआईटी दफ्तर पहुंचे फिरोज सिद्दीकी का बड़ा बयान , कहा – इसमें राजेश मूणत की नहीं है कोई भूमिका |

0
13

रायपुर / अंतागढ़ टेप कांड में मास्टर माइंड फिरोज सिद्दीकी वॉयस सेंपल के लिए एसआईटी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान फिरोज सिद्दीकी ने बड़ा बयान दिया है। सिद्दीकी ने अंतागढ़ टेप कांड मामले में पूर्व मंत्री राजेश मूणत की संलिप्तता से इंकार करते हुए उन्हें पाक साफ बताया है | उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में राजेश मूणत की कोई भूमिका नहीं है। सिद्दीकी ने कहा, इस मामले की जांच में आगे और भी कई बड़े लोगों के नाम सामने आ सकते हैं। फिरोज सिद्दीकी और अमीन मेमन बयान दर्ज कराने के लिए गंजथाना परिसर स्थित एसआइटी दफ्तर पहुंचे | एसआइटी के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अंतागढ़ मामले में फिरोज सिद्दीकी और अमीन मेमन के पास अहम जानकारी है। इसके सामने आने के बाद ही पूरी स्थिति साफ होगी। बतादें कि फिरोज सिद्दीकी द्वारा ही पूरे मामले में स्टिंग ऑपरेशन कर आधा दर्जन से अधिक आडियो और वीडियो टेप बनाए गए हैं। इसका खुलासा वह पहले ही सोशल मीडिया पर कर चुके हैं।   

अंतागढ़ टेपकांड की जांच कर रही एसआइटी टीम के हाथ महत्पूर्व साक्ष्य हाथ लगे है। इसमें लेनदेन के दस्तावेज, रकम की व्यवस्था, वितरण और इसके लाभांवित होने वाले लोगों के नाम के साथ ही मध्यस्थता निभाने वालों की सूची शामिल है। बताया जाता है कि कांकेर, अंतागढ़, पखांजूर, बांदे सहित अन्य स्थानों से भी जानकारी जुटाई गई है। अंतागढ़ टेपकांड की जांच के लिए गठित SIT की जिम्मेदारी शेख आरीफ हुसैन को सौंपी गई है |