मंतूराम पवार अंतागढ़ टेपकांड मामले में SIT से नोटिस जारी होने के बाद आज SIT ऑफिस पहुंचे थे | SIT ने रायपुर में मंतूराम को तलब कर उनसे अंतागढ़ टेप मामले में आडियो सैंपल देने को कहा था । करीब एक घंटे की पूछताछ के बाद मंतूराम पवार ने SIT को अपना वाइस सैंपल देने से मना कर दिया | उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं | उन्होंने कहा कि अगर SIT के पास कोर्ट की अनुमति होगी, उसके बाद ही वॉइस सैंपल दूंगा । मंतूराम ने मीडिया से चर्चा SIT के गठन पर भी सवाल उठाए । उन्होंने कहा कि खरीद फरोख्त के झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं । SIT की वैधता पर भी उन्होंने सवाल उठाया और सरकार को आडे हाथों लेते हुए कहा कि पिछले 6 महीने में ही कई SIT का गठन किया गया है | मंतूराम ने सरकार पर बदले की भावना से काम करने का भी आरोप लगाया है | अंतागढ़ टेप कांड मामले में मंतूराम पवार ने कहा है कि नहीं हुई है खरीद फरोख्त, सभी ने झूठा आरोप लगाया है । इसके साथ ही SIT द्वारा वॉइस सेम्पल लेने के मामले में कहा की ये मामला न्यायालय में विचाराधीन है। ऐसे में SIT के द्वारा की जा रही कार्रवाई पूरी तरह से गलत है ।
मंतूराम के अलावे अमित जोगी को कल और अजीत जोगी को परसों एसआईटी ने तलब कर वायस सैंपल देने को कहा है । हालांकि अमित जोगी ने साफ कर दिया है कि वो वायस सैंपल किन नियम के तहत मांगा जा रहा है और कोर्ट ने इस संदर्भ में क्या कहा है, उसके बाद ही वो अपना आडियो सैंपल देंगे ।